अब हम चलते है Share Market Learning के पहले पड़ाव की ओर
Share Market Learning Part 1
क्या होता है Share Market ?
सबसे पहले हमें सरल शब्दों में यह जानना होगा कि Share Market कहते किसको है ?
Share Market:- एक ऐसा बाजार जहां Shares का लेन देन होता है ।
यह तो समझ में आ गया कि शेयर का लेन देन होता है, पर यह Share क्या बला है ? इसको कैसे समझे ?
समझिए :- जब कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह कोई व्यापार शुरू करता है, तो घर से, दुकान से, गोदाम से या फैक्ट्री से शुरू करता है, उस समय उसको कुछ सरकारी दस्तावेजों की जरूरत होती है, जैसे GST Registration Certificate, MSME Certificate, license आदि, फिर वह व्यक्ति या ग्रुप व्यापार को बढ़ाने में लग जाते है।
जब कोई अकेला व्यक्ति किसी व्यवसाय का स्वामित्व रखता हो, तो उसको Proprietorship Firm (एकल स्वामित्व) कहते है, यदि कोई ग्रुप या समूह व्यवसाय का स्वामित्व रखता है तो उसको Partnership Firm कहते है ।
शुरुवात में व्यापार करने के लिए अगर ज्यादा पूंजी की आवश्यकता होती है तो ये मालिक बैंक से लोन (ऋण) ले लेते है, जो बिज़नेस लोन या ओवर ड्राफ्ट लिमिट के रूप में होती है, जैसे जैसे व्यापार बढ़ता है, Firm में काम करने वाले कर्मचारी की संख्या में भी वृद्धि होती है, बड़े पैमाने का व्यापार होने पर Firm को साधारण GST से प्राइवेट लिमिटेड में बदलवा लेते है, जिससे Firm अब Company में बदल जाती है, अपने पढ़ा होगा काफी कंपनी के नाम के पीछे Pvt Ltd लिखा होता है।
उसके पश्चात यह कंपनी और पूंजी इकट्ठी कर व्यापार को और बढ़ाने का प्रयास करती है, तब कुछ बड़े समूह कंपनी के टर्न ओवर और प्रॉफिट या बिजनेस स्ट्रेटजी देख कर कंपनी मालिक को धन देते है, और उसकी कंपनी के लाभ में भागीदारी बना लेते है, इन समूहों को Angel Invester कहते हैं । एक समय के बाद कंपनी चाहती है कि उनको आम नागरिकों से पैसा मिल जाए, और लाभ का एक अंश कंपनी उन नागरिकों को दे देगी जिन्होंने कम्पनी में इन्वेस्ट किया है, तो इसके लिए वह कंपनी अपना IPO (initial public offer) लेकर आती है, और जनता को ऑफर करती है कि उस कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया जाए, इन्वेस्टमेंट के बदले में कंपनी उन लोगों को अपनी कंपनी की हिस्सेदारी देती है, उन हिस्सों को शेयर (Share) कहते है और कंपनी जो अपने लाभ का हिस्सा देती है उसको लाभांश (Dividend) देती है।
उम्मीद करता हूं कि आज आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि share क्या होता है, Share Market Learning के अगले टॉपिक के साथ जल्द ही मिलते है ।
.png)
