आपका Niksa Capital Blog पर स्वागत है। मेरा नाम गौरव शर्मा है। मैंने 6 साल शेयर मार्केट की सब ब्रोकरशिप का काम किया है। मैं पिछले 9 सालों से शेयर मार्केट में एक्टिव हूं और पिछले 4 सालों से शेयर मार्केट सिखाता आ रहा हूं, जिसमें इक्विटी, ऑप्शन ट्रेडिंग में मेरी विशेष रूप से रुचि है । इसके साथ मुझे इंश्योरेंस की अच्छी नॉलेज है तो मैने सोचा, क्यों न मैं ये आप लोगो के साथ शेयर करूं। आपको इस ब्लॉग पर Share Market Learning, Financial News, IPO Updates and Insurance से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे niksacapital@gmail.com पर Mail करके पूछ सकते है।
धन्यवाद 🙏