Reveal Past Scams and Frauds
क्या होता है Scam या Fraud :
Scam का साधारण अर्थ है, धोखाधड़ी, यह एक प्रकार की चालाकी होती है, जिसमें लोगों को लालच दे कर उनके साथ Fraud करने की कोशिश करी जाती है, कुछ विशेष प्रकार के Scam है : Online Scam, Phone Scam, E-mail Scam या फिर Real Life Scamक्यों करते है लोग ऐसा....
जबाव बिल्कुल आसान है, कुछ लोगों की नियत में खोट होता है, वह लोग खुद तो तरक्की करना चाहते है, पर उनको इस बात से कोई लेना देना नहीं होता कि वह खुद की तरक्की के लिए कितने लोगों के साथ धोखा कर रहे है ।Scam काफी तरीकों से किया जाता है, जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, OTP ले लेना और बैंक अकाउंट से पैसा निकल लेना, किसी का डाटा चोरी कर लेना, सरकारी टेंडर में धोखाधड़ी करना, या कागजों में हेर फेर करना।
सबसे खतरनाक Scam होता है Company Scam...
यह कई परिवार उजाड़ देता है, अगला Blog एक ऐसी ही खुशनसीब Company के बारे में होगा, जिसने Scam तो बड़ा कर दिया पर किसी की ज्यादा चर्चा में नहीं आई। इसलिए हम अभी तक उस कंपनी वालो को खुशनसीब बोल रहे है, जिनकी खुशनसीबी शायद अगले Blog के बाद कम या खत्म हो जाएगी, यह सब आपके हाथ में ही है, देखते है, कि आप कितना साथ देते हो उनका, जिनके साथ यह सब हुआ है।
.png)
