Biggest Fraud in India Icchapurti.com
वैसे तो बहुत सी कंपनियों ने भारतीयों का पैसा लूटा है, कइयों के खिलाफ कार्यवाही भी हुई है और कुछ पर अभी भी मुकदमे चल रहे है पर Icchapurti.com एक ऐसी कंपनी है, जिसने अपने राजनैतिक ताकतों का उपयोग करते हुए आज तक न्यूज़ का हिस्सा तक न बन सकी।
आज हम बात करेंगे एक ऐसी company और उसके scam की, जिसने ना केवल लोगों को लूटा, बल्कि उनके सपनो को चकनाचूर कर दिया। शायद भविष्य में ये पीड़ित लोग अब किसी की काल्पनिक बात पर भरोसा ना कर सकें और अब उनकी कल्पनाशक्ति खत्म सी हो चुकी है और इस scam का सबसे खराब पहलू यह है कि company ने scam के लिए पीड़ितो के शहर मे रहने वाले जानकारों का ही उपयोग किया।
हो सकता है कि Icchapurti.com के बारे मे लिखने के कारण मुझे या मेरे परिवार को जान माल का खतरा भी हो सकता है, अगर भविष्य मे मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी भी Icchapurti.com कंपनी के मालिक की ही रहेगी।
बड़ी ही दिलचस्प कहानी है इस company के scam की, चलिए शुरुआत से समझते है।
Company का नाम है, Icchapurti.com
इस कंपनी के मालिक का नाम है डॉ संजय सिन्हा, यह भारत कि बहुत बड़ी सेक्युर्टी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Frontline Group के भी मैनिजिंग डाइरेक्टर है।
आज तक पीड़ितों के अलावा किसी ने इस company के खिलाफ कभी कोई बात नहीं की, कारण है कंपनी के मालिक का राजनैतिक रूप से सशक्त होना, पर जिसके बारे में कोई नहीं बोलेगा, उसके बारे में Niksa Capital बोलेगा।
इस कंपनी ने लोगों को सबसे पहले एक डर दिखाया कि जिस प्रकार ऑनलाइन कंपनियां मार्केट में आकर साधारण किराना व्यापारियों के व्यापार पर बहुत बुरा प्रभाव डाल रही है, वहीं दूसरी और रिलायंस और डी मार्ट जैसे बड़े बड़े ग्रोसरी स्टोर ने किराना वालो की कमर तोड़ दी है, अब बारी आ गई है खुद का लोकल शॉपिंग मॉल खोलने की।
कंपनी ने हर छोटे बड़े शहर में अपने कर्मचारी नियुक्त किए , ये कर्मचारी मार्केटिंग के बहुत अच्छे जानकार थे और सबसे पहले इनकी 5 दिन की ऑनलाइन ट्रेनिंग करवाई जाती थी, इस ट्रेनिंग के दो मकसद थे।
1. नए नियुक्त किए कर्मचारी को कंपनी बड़ी चालाकी से एक प्लान समझती थी, जिससे नए लोग कंपनी के विजन को पूरा करने में सहयोग करते थे।
उनको लगता था कि अगर किसी कंपनी के शुरुवाती दौर में हम पूरी मेहनत से काम करेंगे तो आगे जाकर कंपनी में हमारा अच्छा कैरियर बन जाएगा ।
2. जब उनको कंपनी की पॉलिसी पर पूरा भरोसा हो जाता था, तब उनको मार्केट में नए BP (बिजनेस पार्टनर) बनाने के लिए भेज दिया जाता था, और कर्मचारी अनजाने में अपने उन किराना व्यापारियों से भी मिल लेता था, जिनसे वह अपने घर का किराना लेता था।
फिर वह कर्मचारी उनको कंपनी के बारे में बताता था, कम्पनी के प्लान के बारे में समझाता था। और वो किराना व्यापारी भी भरोसे में आकर कंपनी के बिज़नेस पार्टनर बन जाते थे। कर्मचारी सोचता था, मैने अपने जानने वाला का भला कर दिया, और किराना व्यापारी सोचता था, कि अगर ऐसा हो गया तो मेरी दुकान मेरा व्यापार बहुत अच्छे से चल जाएगा।
और पीछे कंपनी का मालिक हंस रहा होता था, एक और फंस गया हमारे जाल में ।
हिंदुस्तान में एक बहुत बड़ी मजबूरी है लोगों की जिसका नाम बेरोज़गारी और दूसरे सबसे बड़ी मजबूरी होती है कॉर्पोरेट पॉलिटिक्स ।
कम लायक लोग चापलूसी करने से बाज नहीं आते और इस वजह से एक ईमानदार कर्मचारी एक जगह साल दो साल से ज्यादा टिक नहीं पाता, इन सब बातों का इन कर्मचारियों के जज्बातों से खेलने का काम किया Icchapurti.com ने।
आइये सबसे पहले इनके ही प्रमोशनल विडियो को देखते है :-
कंपनी ने हर छोटे बड़े शहर में अपने कर्मचारी नियुक्त किए , ये कर्मचारी मार्केटिंग के बहुत अच्छे जानकार थे और सबसे पहले इनकी 5 दिन की ऑनलाइन ट्रेनिंग करवाई जाती थी, इस ट्रेनिंग के दो मकसद थे।
1. नए नियुक्त किए कर्मचारी को कंपनी बड़ी चालाकी से एक प्लान समझती थी, जिससे नए लोग कंपनी के विजन को पूरा करने में सहयोग करते थे।
उनको लगता था कि अगर किसी कंपनी के शुरुवाती दौर में हम पूरी मेहनत से काम करेंगे तो आगे जाकर कंपनी में हमारा अच्छा कैरियर बन जाएगा ।
2. जब उनको कंपनी की पॉलिसी पर पूरा भरोसा हो जाता था, तब उनको मार्केट में नए BP (बिजनेस पार्टनर) बनाने के लिए भेज दिया जाता था, और कर्मचारी अनजाने में अपने उन किराना व्यापारियों से भी मिल लेता था, जिनसे वह अपने घर का किराना लेता था।
फिर वह कर्मचारी उनको कंपनी के बारे में बताता था, कम्पनी के प्लान के बारे में समझाता था। और वो किराना व्यापारी भी भरोसे में आकर कंपनी के बिज़नेस पार्टनर बन जाते थे। कर्मचारी सोचता था, मैने अपने जानने वाला का भला कर दिया, और किराना व्यापारी सोचता था, कि अगर ऐसा हो गया तो मेरी दुकान मेरा व्यापार बहुत अच्छे से चल जाएगा।
और पीछे कंपनी का मालिक हंस रहा होता था, एक और फंस गया हमारे जाल में ।
हिंदुस्तान में एक बहुत बड़ी मजबूरी है लोगों की जिसका नाम बेरोज़गारी और दूसरे सबसे बड़ी मजबूरी होती है कॉर्पोरेट पॉलिटिक्स ।
कम लायक लोग चापलूसी करने से बाज नहीं आते और इस वजह से एक ईमानदार कर्मचारी एक जगह साल दो साल से ज्यादा टिक नहीं पाता, इन सब बातों का इन कर्मचारियों के जज्बातों से खेलने का काम किया Icchapurti.com ने।
आइये सबसे पहले इनके ही प्रमोशनल विडियो को देखते है :-
Read More : Icchapurti.com Refund Process Complete Details
बस मेरी एक ख्वाहिश है कि हम सब मिल कर कुछ ऐसा करें कि आने वाले समय में कॉरपोरेट स्कैम करने से पहले लोगों की रूह कांप जाए।
इस कंपनी ने क्या किया, कैसे किया ?
वैसे जाने माने राजनेता और अभिनेता मनोज तिवारी जी ने भी Icchapurti.com पर भरोसा जताया था, जिनके वीडियो को भी बहुत ज्यादा प्रचार के रूप में लिया गया।
💰 Refund Process
नीचे दिये गये लिंक पर जो भी बिजनेस पार्टनर या SF हो या कंपनी का कर्मचारी हो (जिसका पैसा कंपनी मे बकाया हो,या सैलरी बकाया हो), अपनी डिटेल्स और एक 1 मिनट तक का विडियो अपलोड करें, एक साथ हजारो लोगो की आवाज जब प्रशासन तक पहुंचेगी, तब ही आपकी समस्या का समाधान हो सकेगा, आप सभी से विनती है कि इस लिंक और इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा share कर सभी पीड़ितों की मदद मे भागीदारी निभाएँ।
.png)


