Biggest Fraud in India Icchapurti.com Part- 2 & Refund Process
Icchapurti.com के scam part 2 में हम जानेंगे कि कंपनी का कस्टमर प्लान क्या था, कंपनी की पॉलिसी क्या थी, कैसे घर में बैठ कर घात किया इस कंपनी के मालिकों ने और आप अपना पेमेंट Refund कैसे ले सकते हो, जानिए पूरा Process इस ब्लॉग मे....
🔍 चलो अब बात करते है राजस्थान राज्य में कैसे किया इतना बड़ा Fraud :
सबसे पहले Icchapurti.com ने राजस्थान राज्य के लिए एक बहुत ही अनुभवी HR (नौकरी देने वाला व्यक्ति) को नियुक्त किया, जिसके पास लगभग पूरे राजस्थान के अच्छे सेल्स पर्सन का डाटा था, इसी आधार पर HR को जॉब ऑफर की गई, कि उसको पूरे राजस्थान में टीम बनानी है, ऐसे ही कुछ अन्य राज्यों में भी किया गया।
फिर इनके नेशनल सेल्स हेड गौरव श्रीवास्तव द्वारा हर दो तीन राज्य के एक जोनल स्टेट हेड बनाए गए। जैसे एक जोनल स्टेट हेड का नाम मनीष शर्मा था। मनीष शर्मा के पास राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश भी था। इनको रिपोर्ट करता था नतेश गुप्ता, जो राजस्थान का स्टेट हेड था।
नतेश गुप्ता की टीम में ASM (एरिया सेल्स मैनेजर) और ASM के पास DM ( District Manager) की टीम होती थी। एक बहुत ही सिस्टेमेटिक हेरारकी बनाई हुई थी।
ASM पर दबाव: कंपनी की तरफ से ASM पर बहुत बुरी तरह से दवाब होता था कि किसी भी हाल में BP (बिज़नेस पार्टनर) बनाओ। BP बनने के लिए एक किराना व्यापारी को शुरुवात में 25 हजार रूपये की सिक्योरिटी अमाउंट देनी होती थी। जिसके बाद अगले 20 दिनों के अंदर बाकी के 75 हज़ार देने होते थे। मतलब एक व्यक्ति को BP (बिजनेस पार्टनर) बनने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1 लाख रुपए देने होते थे।
📌 अब बात करते हैं कि लोग इस कंपनी के साथ जुड़ क्यों रहे थे ?
इस कंपनी ने दो कामों में सबसे ज्यादा दिमाग लगाया था एक तो होनहार लोगों को स्टाफ में लेना (उनकी मजबूरी के साथ खेलना) और दूसरा इनका बिज़नेस प्लान ।स्टाफ की मजबूरी का मतलब : उनके ट्रैवल क्लैम ना देना, महीने की 13 से 20 तारीख के बीच मे सैलरी देना आदि।
📜 Icchapurti.com का बिजनेस प्लान
ichchapurti.com में लोगों को यह बताया जाता था कि
1. आपकी किराना शॉप को एक लोकल मार्ट में बदल दिया जाएगा, एक एप्लीकेशन दी जाएगी जिसका नाम था ichchapurti.com लोग आपसे MRP से कम रेट में समान खरीदेंगे।
2. उसके बाद में भी ग्राहकों को कैशबैक के रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे इस एप्लीकेशन में वह वॉलेट में रिवॉर्ड पॉइंट इकट्ठे होंगे, जिसके लिए ग्राहक को एक कार्ड बनवाना होता था, जिसमें ₹500 जमा करवाकर उसको ₹500 का वॉलेट बैलेंस दिया जाता था।
3. जब ग्राहक खरीददारी करेगा तो खरीददारी के बाद ग्राहक को 10% का कैशबैक दिया जाएगा, वो कैशबैक भी एप्लीकेशन के वॉलेट में दिखाई देगा। एक लॉयल्टी विंडो उस एप्लीकेशन में हुआ करती थी जिसके अंदर जा कर ग्राहक कैश बैक से खरीदारी कर सकता था, उस खरीदारी के बाद उसको फिर कैशबैक मिलेगा। इस तरीके से एक प्रोसेस की साइकिल बनती थी।
4. कंपनी का यह दावा था कि शुरुआत मे बिजनेस पार्टनर को हो सकता है कि काम शुरू होने मे बाद कमाई होने मे थोड़ा समय लग सकता है, तो MIG (Minimum Income Guarantee) के नाम पर प्रति माह 20 हजार देने की बात कही, जिसने नए बिजनेस पार्टनर को बहुत ही ज्यादा आकर्षित किया।
5. ichchapurti स्टोर की रजिस्ट्रेड लोकेशन से 3 km के एरिया में किसी और को दूसरा स्टोर नहीं देंगे।
6. साथ ही साथ बिजनेस पार्टनर को 3 हज़ार परिवारों का रजिस्ट्रेड ग्राहको (जिनके कार्ड बने हुए होंगे) का डाटा दिया जाएगा, जिससे वो सभी परिवार उस बिजनेस पार्टनर के परमानेंट ग्राहक बनेंगे और बिजनेस पार्टनर की बहुत अच्छी कमाई हो सकेगी।
📦 बिजनेस पार्टनर और ऑर्डर सिस्टम
यह पूरा प्लान लोगो को बहुत नया और बहुत अलग लगा। उन्होंने यह इमेजिन किया कि हम लोग, जो अभी छोटे दुकानदार है वह लोगों को किराना माल की होम डिलीवरी भी कर सकेंगे और साथ ही साथ MRP से काम दाम पर सामान को बेच पाएंगे । किराना दुकान पर बिकने वाला सारा समान उसको ichchapurti.com के वेयरहाउस से ही वह बिल करवाना होता था, जिसके लिए BP को 1 लाख 20 हजार (सभी ब्रांड का माल भी कंपनी की उपलब्ध करवाएगी) का अलग से ऑर्डर भी लगाना पड़ता था। जिसमें उसको हर सामान बेचने पर कम से कम 10% कमीशन मिलेगा। वह जितना ज्यादा माल बेचेंगे उस पर बिजनेस पार्टनर को कमीशन भी उतना ज्यादा ही मिलेगा।
कंपनी ₹25000 लेकर सिक्योरिटी जमा करवाती थी और उसके बाद जो पीछे 75000 थे उसमें वह उनको एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, एक बारकोड स्कैनिंग मशीन एक ग्लो शाइन बोर्ड जो दीवार के दुकान के बाहर लगता है यह वस्तुएं उपलब्ध करवाती थी। साथ ही साथ वह एक एप्लीकेशन देती और सबसे बड़ी बात जो इस कंपनी ने रखी थी कंपनी कि अगर आप बिजनेस प्वाइंट लेकर बिजनेस पार्टनर बन जाते हो तो आपका बिजनेस पार्टनर पॉइंट से 3 किलोमीटर की परिधि में कोई भी दूसरा बिजनेस पार्टनर नहीं बनाया जाएगा, इस वजह से लोगों के अंदर इसका रुझान पड़ा की 3 km तक की जगह में BP की मोनोपली हो जाएगी। लोगों ने पैसे दिए इन्होंने कभी डैमेज माल पहुंचा और बहुत से दुकानदारों को तो माल ही नहीं पहुंचा और फिर उनका पैसा कंपनी ने अपने पास रख लिया।
🏢 Super Franchisee (SF) सिस्टम
बिजनेस पार्टनर के अलावा कंपनी ने Super Franchaisee (SF) का सिस्टम भी था, जो एक डिस्ट्रीबूटर की तरह काम करेगा, और उसको कम से कम 10 से 15 बिजनेस पार्टनर दिये जाएंगे। बहुत से लोग SF भी बने जिनसे 20 लाख ₹ की सिक्योरिटी डिपॉज़िट लिया जाता था।
इस तरह से कंपनी ने राजस्थान राज्य से बहुत मोटा पैसा इकट्ठा किया। अकेले राजस्थान में 10 से ज्यादा SF बनाए गए, साथ ही साथ उदयपुर मे एक ग्रुप से पूरे राज्य का एक बड़ा वेयर हाउस देने की तयारी कर ली थी, जिससे करोड़ो के इनवेस्टमेंट की बात भी होना बताया गया, डील हुई या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
💰 Refund Process
नीचे दिये गये लिंक पर जो भी बिजनेस पार्टनर या SF हो या कंपनी का कर्मचारी हो (जिसका पैसा कंपनी मे बकाया हो,या सैलरी बकाया हो), अपनी डिटेल्स और एक 1 मिनट तक का विडियो अपलोड करें, एक साथ हजारो लोगो की आवाज जब प्रशासन तक पहुंचेगी, तब ही आपकी समस्या का समाधान हो सकेगा, आप सभी से विनती है कि इस लिंक और इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा share कर सभी पीड़ितों की मदद मे भागीदारी निभाएँ।
📋 यहां क्लिक करके Google Form भरें
जसवंत सिंह भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट मैनेजर Icchapurti.com
यह एक लिस्ट है कुछ राज्यो के बड़े अधिकारियों की है, अगर ये सभी सच्ची भावना से अपने सभी बिजनेस पार्टनर और डिस्ट्रीब्यूटर तक इस ब्लॉग को पहुंचाए, तो उन सभी की बहुत मदद हो सकेगी।
जितने ज्यादा वीडियो आएंगे उतने ही बड़ी शिकायत दर्ज की जाएगी।
उम्मीद करता हूँ कि शिकायत का ब्लॉग जल्द से जल्द बन जाए, आप सभी के जवाब का इंतेजार रहेगा ऊपर दिये गए गूगल फॉर्म के लिंक पर
॥ राधे राधे ॥
.png)

