क्या आप शेयर मार्केट मे निवेश करते है ?
मैं सीधे शब्दो में पूछना चाहूँगा, कितना कमाया आपने और कितना कमाया सरकार ने ?
क्यों लोग इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब के चक्कर मे फंस कर अपनी मेहनत की कमाई को खो रहे है ?
ना कोई पूछने वाला है, और ना कोई बताने वाला, जब किसी की शिकायत हो जाती है, तब सेबी उनसे पेनल्टी लगा कर उनको शेयर मार्केट से कुछ समय के लिए निकाल देती है, पर उस पैसे का क्या जो सेबी ने पेनल्टी के नाम पर लिया ? क्या सरकार और सेबी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती कि आज जहां लोग शेयर मार्केट मे इतने सक्रिय हो रहे है, उनको अच्छे से सिखाया जाए ?
2024-25 मे सरकार ने सेक्योरिटी ट्रान्ज़ैक्शन टैक्स से 34 हजार 381 करोड़ रूपये कमाए है ,
ऑप्शन ट्रेडिंग मे लोगो ने 1.06 लाख करोड़ रूपयों का नुकसान किया है ,
क्या कोई ज़िम्मेदारी लेगा इसकी ?क्यों लोग इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब के चक्कर मे फंस कर अपनी मेहनत की कमाई को खो रहे है ?
ना कोई पूछने वाला है, और ना कोई बताने वाला, जब किसी की शिकायत हो जाती है, तब सेबी उनसे पेनल्टी लगा कर उनको शेयर मार्केट से कुछ समय के लिए निकाल देती है, पर उस पैसे का क्या जो सेबी ने पेनल्टी के नाम पर लिया ? क्या सरकार और सेबी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती कि आज जहां लोग शेयर मार्केट मे इतने सक्रिय हो रहे है, उनको अच्छे से सिखाया जाए ?
.png)
.jpeg)
