आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, जो 1 अगस्त से लागू हो जाएगा।
सब कुछ सही तो चल रहा था, फिर क्यों किया टैरिफ का ऐलान ?
आइए जानते है मुख्य वजह
1. भारत पर दबाव बनाने की कोशिश ।
2. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अमेरिका को सीज फायर में क्रेडिट देने से मना कर दिया, जिससे ट्रंप सर के पेट में दर्द होना लाजमी भी था।
3. अमेरिका रूस को कंट्रोल में करना चाह रहा है, पर रूस कंट्रोल में आ नहीं रहा है, और रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अमेरिका, रूस के दोस्तों और उनके बिजनेस पार्टनर देशों जैसे की भारत, पर दबाव बनाना चाहता है, ट्रंप सर ने अपने पोस्ट में कहा भी है कि "जो लोग रूस के साथ कारोबार कर रहे है, वह हमें पसंद नहीं है।"
कितना असर होगा कल शेयर मार्केट में ?
आज मंथली एक्सपायरी है, इंडेक्स का नीचे जाना तय है, बहुत से इंस्टिट्यूशनल ट्रेडर्स ने शॉर्ट पोजीशन बना रखी है, शायद उनको ट्रंप द्वारा ऐसे ही ऐलान की उम्मीद थी, अगर कल मंथली एक्सपायरी ना होती तो शायद बाजार में इतनी हलचल देखने को ना मिलती, पर कल शॉर्ट पोजीशन वालो को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। पर फिर भी मार्केट जल्द से जल्द रिकवरी कर लेगा।
3-6 महीने तक टैरिफ का असर रहेगा, फिर शायद हम इसकी बात भी ना करें और लॉन्ग टर्म वालो को ऐसे खड्डों की अब आदत सी होने को आए है, देर सवेर उनको रिटर्न तो मिलना ही है, बस ऐसे ऐलान उनके रिटर्न में 8 से 12 महीने का समय और बढ़ा देते है।
.png)
