Share Market Learning Part 2
जैसा कि हमने शेयर क्या होता है, ब्लॉग में गहराई से शेयर संबंधित सभी जानकारी हासिल की और इन्हीं शेयर को जिस बाजार में खरीदा और बेचा जाता है, उसी को Share Market कहा जाता है।
Bombay Stock Exchange Office in Dalal Street Mumbai
Read More : क्या होता है Share Market ?
इस मार्केट में एक्सचेंज काम करते है, जो लेन देन को आसान बनाते है, अभी BSE और NSE नाम से दो एक्सचेंज मुख्य रूप से कार्य कर रहे है। इन एक्सचेंज से शेयर को खरीद कर एक इन्वेस्टर अपने पास रख लेता है, जब उसको अपने शेयर के अच्छे भाव मिल रहे होते है, या जब भी उसको शेयर बेचने होते है, तब वह एक्सचेंज में जाकर अपने शेयर को बेच देता है, अगर खरीदे भाव से अधिक में बेचा तो मुनाफा (Profit) और अगर खरीदे भाव से कम में बेचा तो घाटा (Loss) हो जाता है।
एक बात और ध्यान देने वाली है, कोई भी आम आदमी डायरेक्ट एक्सचेंज में जाकर शेयर नहीं खरीद या बेच सकता है, उसको खरीद बेच के लिए एक दलाल (Broker) की आवश्यकता होती है, जिनके पास जा कर हम शेयर का लेन देन कर सकते है।
अगले ब्लॉग में हम जानेंगे कि शेयर के भाव कम ज्यादा किस आधार पर होते है।
.png)
