जैसा कि हम सभी देखते है कि Youtube और Instagram पर Share Market Learning के videos कि भरमार है, फिर भी क्या आप सही तरीके से Share Market Trading कर पाये ? लगभग सभी का जवाब ना में ही है। जवाब ना में होने का सबसे बड़ा कारण है कि लगभग 93% लोग Share Market ट्रेडिंग में लॉस कर बैठते है और वो भी छोटा मोटा नहीं, सेबी की रिपोर्ट के अनुसार सभी लोगो का एक साल कुल लॉस लगभग 1.06 लाख करोड़ रुपए के आस पास है।
Share Market Learning
ऐसा सिर्फ इसलिए, क्योंकि इन सोशल मीडिया पर जो वीडियो आप देखते हो, उसमें सिर्फ पैसा दिखाया जाता है, लोग कम्प्युटर टेबल पर नकद रुपए ले कर बैठते है, अब कोई उनको समझाये कि आप ट्रेडिंग करने बैठे हो, या कसीनों मे जुआ खेलने, जो आपको नकद की आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए मैं आपके लिए Share Market Learning प्रोगाम ले कर आया हूँ।Share Market में सभी लेन देन ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन से होता है ना कि नकद से। उनको सिर्फ अपने view बढ़ाने की चिंता रहती है और हो भी क्यूं ना, सारा खेल ही views का है, ज्यादा follower और views होंगे तो उनको ब्रांड प्रमोशन करने को मिलेगा, और इस ब्रांड प्रमोशन की होड में फिल्म सेलेब्रिटी से लेकर इन्फ़्लुएन्सर तक सब लगे हुए है। नतीजा आपको सच्चाई का पता चलता नहीं है, और लालच मे आकर आप अपनी मेहनत की कमाई गँवा देते हो और बात यहीं खत्म नहीं होती, उस गँवाए हुए पैसो को रिकवर करने में और पैसों का नुकसान कर बैठते हो।
Read More : Dark Reality of Share Market
और मैंने अपने 9 साल के अनुभव में देखा है कि वास्तव में कोई सिखाने वाला उपलब्ध नहीं है, और जो विडियो में सीखाने की बात करते है, वो भी अपना कोर्स बेचते नज़र आते है, और जब मैं खुद सब ब्रोकर था, तो मैंने सोचा की क्यूँ ना लोगो को Share Market सिखाया जाए, तब बहुत सी गाइड लाइन हमारे सामने होती थी, जिसका पालन हमें करना ही होता था। सरकार हर साल सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स के नाम पर 34 हजार 381 करोड़ रुपयो की कमाई करती है अगर सरकार चाहे तो हर राज्य, हर जिले में Share Market Learning स्कूल खोल सकती है, पर यह हमारे लिए दुर्भाग्य कि बात है, स्कूल तो दूर की बात, बच्चो के स्लेबस तक में कोई जानकारी नहीं है Share Market Learning की ।
Conclusion
अगर आप मेरी बात से सहमत हो तो आगे की सीरीज़ में मैं आपको share market के बारे मे हर छोटी बड़ी बात सीखाने का प्रयास कर सकता हूँ। वो भी बिलकुल Free मे, क्योंकि आपको Share Market सीखाना मेरा व्यापार नहीं, मेरा सपना है। अगर व्यापार होता, तो मैं आपको ब्लॉग में नहीं, Instagram या Youtube के किसी चैनल पर दिखाई देता।
मैं एक professional course की तरह आपको step by step सिखाऊँगा Share Market के बारे में।
मैं एक professional course की तरह आपको step by step सिखाऊँगा Share Market के बारे में।
FAQ :-
1. Share Market Learning क्या होता है ?
उत्तर :- Share Market क्या होता है, उसमे कैसे काम करते है, प्रॉफ़िट और लॉस किन कारणो से होता है और सब कुछ जो share market से सम्बंधित है ।
2. Share Market Learning प्रोग्राम मे क्या क्या टॉपिक हो सकते है ?
उत्तर :- Share Market Learning प्रोग्राम में कंपनी कैसे बनती है, Share क्या होता है, कैसे बनते है, IPO क्या होता है, Shares में इनवेस्टमेंट कैसे होता है, ट्रेडिंग कैसे होती है, फ्युचर ऑप्शन सब तरह की ट्रेडिंग सिखायी जाएगी।
3. Share Market Learning कोर्स की फीस कितनी होगी ?
उत्तर :- Share Market Learning कोर्स पूरी तरह से Free होगा।
4. क्या इस कोर्स को करके ट्रेडिंग की जा सकती है ?
उत्तर :- Share Market Learning कोर्स को अच्छे से समझ जाने के बाद आपमे एक New Skill Develop हो जाएगी, जिससे आपको ट्रेडिंग करते समय प्रॉफ़िट कमाने में बहुत सहायता मिलेगी।
5. क्या यह कोर्स कहीं और भी उपलब्ध है ?
उत्तर :- Share Market Learning कोर्स सिर्फ Niksa Capital के Blog Page पर ही उपलब्ध होगा।
.png)
.jpg)